मीडिया पर वन्यजीव फोटोग्राफी तस्वीरें में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली पोस्ट्स
World Photography Day 2023: मीडिया पर वाइल्डलाइफ तस्वीरें सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली पोस्ट्स में से एक होती हैं। लोगों को जंगल की दुनिया में काफी दिलचस्पी भी होती है। ऐसे मे कई बार तस्वीर इस एंगल से ली गई होती है कि वो सब कुछ बयां कर देती है। इसके लिए उसका किसी वीडियो फॉर्म में होना जरूरी नहीं। सच ही तो कहते हैं कि तस्वीरें बोलती भी हैं
। बस इन तस्वीरों से बुलवाना पड़ता है। और ये काम कोई और नहीं बल्कि दुनियाभर के तमाम टैलेंटेड फोटोग्राफर्स करते हैं। अब जंगल की दुनिया की बात हो रही है तो भला मशहूर फोटोग्राफर योगेश भाटिया को कैसे भूल सकते हैं। ये वही फोटोग्राफर हैं, जिन्होंने 60 साल की अपनी बढ़ती उम्र को फोटोग्राफी के प्रति अपने पैशन और जुनून के आड़े नहीं आने दिया। अमर उजाला की खबर को मुताबिक,
योगेश भाटिया कहते हैं कि जब उनके दोनों बच्चे जर्मनी में अपने-अपने कामों में बिजी हो गए तो उन्होंने वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी के अपने शौक को बिजनेस के तौर पर पहचान दी। योगेश उस वक्त सुर्खियों में आए, जब उन्होंने तकरीबन 4000 फीट की ऊंचाई से हिम तेंदुए की शानदार तस्वीरें खींची थीं। लेकिन हिम तेंदुए की इस तस्वीर को खींचना कतई आसान नहीं था। 60 वर्षीय इस जांबाज और टैलेंटेड फोटोग्राफर ने एक शॉट के लिए करीब 8 घंटे तक का इंतजार किया। लेकिन इसके बाद जो रिजल्ट सामने आए, वो काफी चौंकानेवाले थे।